Friday, April 30, 2010

छोटे बच्चो को रुलाएये और पुरूस्कार पाएये......!!!!!!!!!!!
















कोई भी माँ अपने बच्चे को रोते हुए नहीं देखना चाहती पर " नाकि सुमो बेबी क्रायिंग " प्रतियोगिता को काफी बढावा मिल रहा है....
हर साल सेंसोजी मंदिर में होने वाली ये प्रतियोगिता एक पारंपरिक त्यौहार है जोकि अच्छी सेहत के लिए मनाया जाता है। इसमें अल्पविकसित सुमो पहलवान बच्चो को ऊँची हवा में उठाते हैं और उनको रुलाने के लिए डराते हैं जबकि सुमो रेफरी मैच के विजेता का फैसला करते हैं। जो बच्चा ज्यादा तेज़ आवाज़ मैं और देर तक रोता है वाही अंत में विजेता घोषित किया जाता है। जापानी माँता पिता अपने बच्चो को अपनी इच्छानुसार ये सोचकर लाते हैं की इससे उनका बच्चा सभी विपदाओ से सुरक्षित रहेगा और उसका स्वास्थ्य एकदम अच्छा रहेगा। इस साल ८० बच्चे जिनकी उम्र १ वर्ष से कम थी उन्होंने नाकि सुमो में भाग लिया और आप अब आसानी से अंदाज़ा लगा सकते हैं के कोन जीता होगा................!!!!!!!!!!!!!

0 comments: