Friday, August 20, 2010

बेहद यादगार प्रदर्शन........देखते ही मुख से निकला वाह अति सुन्दर.........!!!!

आपने बहुत से बार ऐसा देखा होगा के एक नायक-नायिका स्टेज पर आकर प्रदर्शन करती है लेकिन उसके साथ काम करने वाली या वाले सहयोगी कलाकार को उतना महत्त्व नहीं मिलता जितना मिलना चाहिये। सभी बहार आकर चर्चा करते हैं तो उन्ही नायक-नायिकाओं की जिन्हें उन्होंने मुख्य रूप से देखा था।

लेकिन क्या आपने कभी एक ऐसा विडियो देखा है जिसमें हालांकि केवल एक ही मुख्य कलाकार आगे दिखती है। उसके साथी कलाकार भी उसे के साथ होते हैं और वे दिखाई नहीं देते परन्तु उनकी भी सामान रूप से उतनी hi प्रसंशा होती hai जितना की आगे रहने वाले की .

आज में आपको एक ऐसा ही विडियो दिखाना चाहता हबन जिसमें ऐसा ही है। सिर्फ एक कलाकार ही आगे दिखाई देती है परन्तु जब आप विडियो देखेंगे तो आप सिर्फ उसकी नहीं परन्तु न दिखाई देने वाले कलाकारों की भी सामान रूप से प्रशंशा करेंगे।

तो लीजिये देखिये एक बेहद ही यादगार प्रदर्शन

Tuesday, August 17, 2010

महसूस कीजिये अपनी गलती.........एक बेहद ही प्रेरणादायक video

आज मुझे कुछ ज्यादा नहीं कहना हैजब से मैंने ये विडियो देखा है मुझे नहीं लगता मैं कुछ कहने लायक हूँ....

शायद हमें इस विडियो से वो सीख मिलती है जो हमें शायद अपनी आम ज़िन्दगी में हमेशा काम आएगी

तो आप भी देखिये ये एक प्रेरणादायक गीत.


Monday, August 16, 2010

समझने से पहले सोचिये.....नहीं मानते तो देखिये ये तस्वीर.......आप खुद ही मान जायेंगे

कभी -२ बिना कुछ सोचे समझे कुछ मान लेने का परिणाम बेहद खतरनाक हो जाता है। मुझे तो यही लगता है की गर आप अपने उपर नियंत्रण रखकर सोच समझकर अगर आप कुछ करते हैं तो उसका परिणाम हमेशा ही सुखद होता।

ये तो हम सभी जानते हैं की गुस्सा मनुष्यों के सबसे बड़े शत्रुओ में से एक है परन्तु क्या बिना सोचे समझे जाने बिना किया हुआ काम सफल होता है ???



मेरा आपसे यही एक प्रश्न है .

मैं आपको एक छोटे से चित्र एवं हसी के माध्यम से ये बताना चाहता हूँ। आशा करता हूँ की आपको पसंद आये।



Thursday, August 12, 2010

विजेता और हरनेवाले में अंतर......अगर आप इसे जान गए तो सफलता आपके कदम चूमेगी !!!

आएये मैं आपको कुछ पंक्तियों के माध्यम से बताता हूँ विजेता और हरनेवाले में अंतर।






Winners have dreams;
Losers have schemes.

Winners see the grains;
Losers see the pain.

Winners see the potential;
Losers see the past.

Winners make it happen;
Losers let it happen.

Winners see possibilities;
Losers see problems.

Winners makes commitments;
Losers makes promises.

Winners are a part of the team;
Losers are apart from the team.

Winner always has a programme;
Loser always has an excuse.

Winner says "Let me do it for you";
Loser says "That is not my job".

Winners say "I must do something";
Losers say "Something must be done".

Winner is always a part of the answer;
Loser is always a part of the problem.

Winner sees an answer for every problem;
Loser sees a problem for every answer.

Winners believe in win/win;
Loser believe for them to win, someone has to lose.

Winner says "It may be difficult but it is possible";
Loser says "It may be possible but it is too difficult".

Winner makes a mistake. he says "I was wrong";
Loser makes a mistake, he says "It wasn't my fault"