आपने बहुत से बार ऐसा देखा होगा के एक नायक-नायिका स्टेज पर आकर प्रदर्शन करती है लेकिन उसके साथ काम करने वाली या वाले सहयोगी कलाकार को उतना महत्त्व नहीं मिलता जितना मिलना चाहिये। सभी बहार आकर चर्चा करते हैं तो उन्ही नायक-नायिकाओं की जिन्हें उन्होंने मुख्य रूप से देखा था।
लेकिन क्या आपने कभी एक ऐसा विडियो देखा है जिसमें हालांकि केवल एक ही मुख्य कलाकार आगे दिखती है। उसके साथी कलाकार भी उसे के साथ होते हैं और वे दिखाई नहीं देते परन्तु उनकी भी सामान रूप से उतनी hi प्रसंशा होती hai जितना की आगे रहने वाले की .
आज में आपको एक ऐसा ही विडियो दिखाना चाहता हबन जिसमें ऐसा ही है। सिर्फ एक कलाकार ही आगे दिखाई देती है परन्तु जब आप विडियो देखेंगे तो आप सिर्फ उसकी नहीं परन्तु न दिखाई देने वाले कलाकारों की भी सामान रूप से प्रशंशा करेंगे।
तो लीजिये देखिये एक बेहद ही यादगार प्रदर्शन