जब आप किसी विशेष के साथ रहते हैं और आप हक़ से उसको अनदेखा करते हैं
पर जब वही विशेष आपके आस पास नहीं रहता और आप आस पास उसे ही खोजते हैं
तो उस समय आप प्यार में हैं
पर जब वही विशेष आपके आस पास नहीं रहता और आप आस पास उसे ही खोजते हैं
तो उस समय आप प्यार में हैं
यद्यपि आप किसी और के साथ हैं जोकि आपको हमेशा हंसाता है
परन्तु आपकी आखें सावधानीपूर्वक उसी विशेष की तलाश में रहती हैं
तो आप प्यार में हैं
तो आप प्यार में हैं
हालाकि उस विशेष का फ़ोन काफी पहले आ जाना चाहिए था के वो सकुशल पहुँच चुके हैं
और आपका फोन शांत है
आपको बेसब्री से उस कॉल का इंतज़ार है
तो आप प्यार में हैं
अगर आप किसी और के द्वारा भेजे गए बड़े बड़े ई-मेल से ज्यादा उस विशेष के एक लाइन के छोटे से ई-मेल से उत्साहित होते हैं
तो आप प्यार में हैं
जब आप अपने आपको ऐसी हालत में पाएं कि किसी विशेष की वजह से अपने फोन में पड़े ई-मेल या एसएमएस संदेश में नहीं मिटा सकते हैं
तो आप प्यार में हैं ।
जब आपको मुक्त फिल्म टिकट की एक जोड़ी मिल जाए
और आप बिना किसी हिचक के उस विशेष के बारे में जाने के लिए सोचें
तो आप प्यार में हैं।
जब आप अपने आपको हमेशा ये समझाते हैं की
" वो विशेष सिर्फ एक अच्छा मित्र है "
पर आप वास्तव में पाएं की आप उस व्यक्ति विशेष के आकर्षण से नहीं बच सकते
तो आप प्यार में हैं।
जब आप यह पढ़ रहे हैं, अगर कोई अपने मन में प्रकट होता है,
तो आप उस व्यक्ति के साथ प्यार में हैं ...