Friday, July 30, 2010
Thursday, July 29, 2010
अपुन का नाम गौतम भाई है...............समझे
कारतूस हमारी जेब में मूंगफली के दाने की तरह पडे रहते है!
अपने को गौतम भाई कहते है!
6 रेवोल्वर में 6 कमर में कसे रहते है !
अपने को गौतम भाई कहते है!
Hapur में रहते है दरवाज़ा खोल के सोते है !
वहा भी किसी की दम पे नहीं अपनी दम पे रहते है !
अपने को गौतम भाई कहते है !
कुछ गुंडे अगल में और कुछ गुंडे बगल में पड़े रहते है !
वहा भी उनकी दम नहीं हमारी दम पे पड़े रहते है !
अपने को गौतम भाई कहते है !
हथगोले हमारी छत पे पड़े रहते है !
बरसात आती है कुछ बह जाते है कुछ पडे रहते है !
अपने को गौतम भाई कहते है!
हम धमकी नहीं देते धमाका कर देते है !
अपने को गौतम भाई कहते है!
अपने को गौतम भाई कहते है!
6 रेवोल्वर में 6 कमर में कसे रहते है !
अपने को गौतम भाई कहते है!
Hapur में रहते है दरवाज़ा खोल के सोते है !
वहा भी किसी की दम पे नहीं अपनी दम पे रहते है !
अपने को गौतम भाई कहते है !
कुछ गुंडे अगल में और कुछ गुंडे बगल में पड़े रहते है !
वहा भी उनकी दम नहीं हमारी दम पे पड़े रहते है !
अपने को गौतम भाई कहते है !
हथगोले हमारी छत पे पड़े रहते है !
बरसात आती है कुछ बह जाते है कुछ पडे रहते है !
अपने को गौतम भाई कहते है!
हम धमकी नहीं देते धमाका कर देते है !
अपने को गौतम भाई कहते है!
Monday, July 19, 2010
अगर आपके पास कुछ सलाह हैं तो ज़रूर दीजिये...इस लड़की को सलाह की बहुत ज़रूरत है...
ये कहानी है एक ऐसी अदभुतलड़की की जो एक दिन में ६० बार कुछ न कुछ खाती है। इन मैडम का नाम है LIZZIE VELASQUEZ जोकि टेक्सास में रहती हैं और २१ साल की हैं। सभी डाक्टर्स भी अभी तक इनकी हालत से चकित हैं । वे अभी तक भी इनकी शारीरिक बनावट को समझ नहीं पाएं हैं। इनकी ऊंचाई ५ फुट और २ इंच है और इनका वज़न सिर्फ ५६ पौंड यानी की सिर्फ २५ किलोग्राम है।
ये हर १५ से २० मं में ५००० से ८००० कलोरी की दिन भर में ६० छोटी छोटी खुराक लेती रहती हैं परन्तु फिर भी इनका वजन सिर्फ ० % ही बढता है । LIZZIE का कहना है की अगर वो १ पोंड भी अपना वज़न बढाने में कामयाब हो जाएं तो वो बहुत खुश होंगी।
ये हर १५ से २० मं में ५००० से ८००० कलोरी की दिन भर में ६० छोटी छोटी खुराक लेती रहती हैं परन्तु फिर भी इनका वजन सिर्फ ० % ही बढता है । LIZZIE का कहना है की अगर वो १ पोंड भी अपना वज़न बढाने में कामयाब हो जाएं तो वो बहुत खुश होंगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)