जी हाँ आपने सही पढ़ा।शोले के गब्बर सिंह भी ऑरकुट प्रोफाइल हाँ जहाँ एक और टेस्टीमोनियल में कालिया कुछ कह रहे हैं तो वहीँ इसमें ठाकुर साहब गब्बर से वही चिर परिचित हाथ मांगते नज़र आ रहे हैं। इसमें गब्बर की फ्रेंड लिस्ट में साम्भा बसंती वीरू जय कालिया और यहाँ तक की धन्नो भी शामिल है. उन्हें भाषा क्या आती है ये भी लिखा है क्या कहा आपने अभी तक नहीं देखी तो लीजीये मैं आपको कुछ बताता.......नहीं बताता नहीं कुछ दिखाता हूँ। क्या आपको पता है के आजकल के बच्चो पर इन सोशल नेट्वोर्किंग वेबसाईटस का कितना खुमार है।नीचे दे गयी फोटो एक चित्रकारी प्रतियोगिता से ले गयी है जहाँ एक बच्चे ने ये बनाई।
Monday, May 31, 2010
Tuesday, May 25, 2010
एक कुत्ता जिसे पसंद हैं दंगे.......क्या आप नहीं मानते तो देखिये ये चित्र और पढिये.....!!!!!!!!
अथेन्स और ग्रीस में बहुत से दंगे हुए हैं लेकिन पिछले दो साल में एक कुत्ते को हमेशा लगातार दंगो में शामिल पाया गया। नीचे दिखाए गए हर एक फोटो में एक ही कुत्ता है जबकि ये दंगे अलग अलग जगहों पर हुए थे। ये सोचकर ही आश्चर्य होता है के क्यूँ ये कुत्ता लगातार हर दंगे का हिस्सा रहता है.......... किसी को नहीं पता के ये कुत्ता कहाँ से आता है और फिर कहाँ चला जाता है और इसे दंगो का पता कैसे चलता है ??
अगर आपको कुछ लगता है तो मुझे बताएयेगा........
अगर आपको कुछ लगता है तो मुझे बताएयेगा........
Saturday, May 22, 2010
विश्व के 7 आश्चर्य एक अलग नज़रिए से.....!!!!!!!!
आपने काफी कुछ सुना पढ़ा होगा विश्व के नए सात आश्चर्यो के बारे मैं। क्या वास्तव में येही वे ७ आश्चर्य हैं या कोई और। मेरी नज़रों में ये अब नहीं हैं जबसे मैंने ये चित्र देखा है।
आप भी देखिये और मुझे अपनी बेशकीमती राय दीजीये।
आप सभी से एक विनती है के क्यूंकि ये चित्र छोटा है तो इसे आप खोलकर फैलाकर देखिएगा। हाँ ये मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ के आपका समय व्यर्थ नहीं जाएगा।
आप भी देखिये और मुझे अपनी बेशकीमती राय दीजीये।
आप सभी से एक विनती है के क्यूंकि ये चित्र छोटा है तो इसे आप खोलकर फैलाकर देखिएगा। हाँ ये मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ के आपका समय व्यर्थ नहीं जाएगा।
Tuesday, May 18, 2010
क्या आपको समुद्री जीवन एवं समुद्री जीव रोचक लगते है तो आपके लिए समुन्द्र की अथाह गहराईयों से निकले कुछ अभूतपूर्व चित्र....!!!!
प्रकृति ने हमें कितना कुछ दिया है। कितनी सुन्दर है ये दुनिया न सिर्फ उपर से बल्कि भीतर से भी। भीतर से मेरा मतलब समुद्री जीवन से है। क्या कभी मनुष्य इस प्रकृति को नष्ट करते हुए ये सोचता है के आखिर इसका अंतिम प्रभाव कहाँ पड़ने वाला है। अभी भी समय है जागीए
लेकिन अभी मैं सिर्फ आपको समुद्री जीवन की कुछ अनछुई मछलियों एवं कुछ बेहद बेहतरीन छायाचित्रों को आपके साथ बांटना चाहता हूँ। आशा करता हूँ आपको पसंद आयेंगे
Subscribe to:
Posts (Atom)