skip to main |
skip to sidebar
अथेन्स और ग्रीस में बहुत से दंगे हुए हैं लेकिन पिछले दो साल में एक कुत्ते को हमेशा लगातार दंगो में शामिल पाया गया। नीचे दिखाए गए हर एक फोटो में एक ही कुत्ता है जबकि ये दंगे अलग अलग जगहों पर हुए थे। ये सोचकर ही आश्चर्य होता है के क्यूँ ये कुत्ता लगातार हर दंगे का हिस्सा रहता है.......... किसी को नहीं पता के ये कुत्ता कहाँ से आता है और फिर कहाँ चला जाता है और इसे दंगो का पता कैसे चलता है ??
अगर आपको कुछ लगता है तो मुझे बताएयेगा........

0 comments:
Post a Comment