Friday, May 14, 2010

जीती जागती एक मिसाल.........!!!!!!!!

सैलम मेस की Sheila Radziewich तार सिंड्रोम के साथ पैदा हुई थी। जबकि उन्हें पता था के उनके हाथ सामान्य नहीं हैं परन्तु उन्होंने हार नहीं मानी। न सिर्फ वे साधारण रूप से जीवन व्यतीत कर रहीं थी बल्कि उनके अन्दर धीरे धीरे एक प्रबल इच्छा भी जन्म ले रही थी। जब उन्होंने ये फैसला किया के वो मार्शल आर्ट में ट्रेनिंग लेंगी तो उन्हें बहुत से लोगो ने उनकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश की परन्तु उन्होंने न सिर्फ उन लोगों के विचारों को दरकिनार किया पर साथ ही साथ उन्होंने अपनी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी। अब वे पिछले तीन साल से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहीं हैं। और तो और अगले महीने अब उनका teakwando में ब्लैक बेल्ट का एग्जाम भी है। मेरी तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं..........................















<

0 comments: