आपने अपने ATM का प्रोयोग तो कई बार किया होगा। जब भी आपको पैसो की अचानक ज़रूरत पड़ती है तो आप तुरंत पैसा निकाल सकते है।
ये ATM की सुविधा हमारे लिए ही की जाती है पर इसका कई बार गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अगर किसी को आपका कार्ड और पिन नंबर मिओल जाये तो वो आपका सारा धन निकाल भी सकता है।
ईश्वर न करे के अब जो मैं आपको बताने जा रहा हूँ उसकी आपको कभी ज़रूरत पड़े पर आपको इसकी जानकारी होनी चाहिये । मान लीजीये के कभी आपको किसी चोर के द्वारा विवश किया जाये के आप अपने कार्ड और पिन से उसे पैसे निकाल कर दें तो उससे ज़बरदस्ती या लड़ाई ना करें क्यूंकि वो आपको नुक्सान भी पहुंचा सकता है। आपको सिर्फ ये करना है के जब आप अगर ऐसी किसी हालत मैं हैं तो अपना PIN (Personal Identification Number ) उल्टा प्रयोग करें । मान लीजीये के आपका PIN no 5296 है तो आप 6925 प्रयोग करें ।
जिस पल आप अपना PIN उल्टा दबायेंगे तभी ATM मशीन को पता चल जाएगी । आपका पैसा भी बहार निकलेगा परन्तु वो आधा बीच में ही रुक जायेगा और तुरंत पुलिस को जानकारी मशीन द्वारा ही दे दी जाएगी और वो भी बिना चोर की जानकारी के ।
सभी ATM मैं ये सुविधा उपलब्ध होती है । यह विशेष रूप से खतरे के समय सूचित करने के ही काम आती है।
परन्तु हर कोई इसकी जानकारी नहीं रखता ।
तो आप भी इस जानकारी को फैलाएं।
Sunday, May 16, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
Ohhh really Mr. Gautam....i didnt knew abt it....
well i too hope i didnt need 2 do it ny tym in my lyf but it was really a precious info u shared wid us....
,,,but if u observe ds info carefully...u'll realize dat hw imp ds info is 4 a common man.......
Weel researched brother...... u r really a gud blogger spreading away wid very gud knowledge....
हमें पता था :)
कन्फर्म नहीं थे
कन्फर्म करने के लिए शुक्रिया :)
Post a Comment