Friday, April 30, 2010

छोटे बच्चो को रुलाएये और पुरूस्कार पाएये......!!!!!!!!!!!
















कोई भी माँ अपने बच्चे को रोते हुए नहीं देखना चाहती पर " नाकि सुमो बेबी क्रायिंग " प्रतियोगिता को काफी बढावा मिल रहा है....
हर साल सेंसोजी मंदिर में होने वाली ये प्रतियोगिता एक पारंपरिक त्यौहार है जोकि अच्छी सेहत के लिए मनाया जाता है। इसमें अल्पविकसित सुमो पहलवान बच्चो को ऊँची हवा में उठाते हैं और उनको रुलाने के लिए डराते हैं जबकि सुमो रेफरी मैच के विजेता का फैसला करते हैं। जो बच्चा ज्यादा तेज़ आवाज़ मैं और देर तक रोता है वाही अंत में विजेता घोषित किया जाता है। जापानी माँता पिता अपने बच्चो को अपनी इच्छानुसार ये सोचकर लाते हैं की इससे उनका बच्चा सभी विपदाओ से सुरक्षित रहेगा और उसका स्वास्थ्य एकदम अच्छा रहेगा। इस साल ८० बच्चे जिनकी उम्र १ वर्ष से कम थी उन्होंने नाकि सुमो में भाग लिया और आप अब आसानी से अंदाज़ा लगा सकते हैं के कोन जीता होगा................!!!!!!!!!!!!!

Wednesday, April 28, 2010

जातिवाद को रोकिये.....!!!!!!!!!!!


आज जातिवाद हमारे लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। चाहे भले ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली और ताकतवर देश के राष्ट्रपति काले ही क्यूँ न हों , भले ही दुनिया ये क्यूँ न जानती हो के काले व्यक्ति तुलनात्मक एवं ओसत रूप से ज्यादा ताकतवर होते हैं, भले ही दुनिया ये भी मानती हो के वे भी उतने ही बुद्धिमान होते हैं जितने की गोरे लोग पर कहीं न कहीं अभी भी दुनिया में ये देखने को मिलता है के आज भी काले लोगो को हीनता की द्रष्टि से ही देखा जाता है जबकि ऐसा करना मानवता का अपमान है। तो आज मैंने ये मुद्दा उठाया है। अगर मेरे इस लेख से कोई एक भी मनुष्य आकर्षित होकर जातिवाद के इस भेद को अपने दिल से निकाल दे तो मैं समझूंगा के मेरा लेख लिखना सफल रहा । किसी कवी की ये निम्नलिखित पंक्तियाँ मुझे बेहद आकर्षित करती है.....................




जब मैं पैदा हुआ , तब मैं काला था

जब मैं बड़ा हुआ, तब मैं काला था

जब में धूप में गया , तब मैं काला था

जब मैं डरा हुआ था , तब मैं काला था

और जब मैं मारा , तब भी मैं काला था


और तुम गोरे व्यक्ति


जब तुम पैदा हुए , तब तुम गुलाबी थे

जब तुम बड़े हुए , तब तुम सफेद थे

जब तुम धूप मैं गए, तब तुम लाल हो गए

जब तुम ठन्डे थे , तब तुम नीले हो गए

जब तुम डरे हुए थे , तब तुम पीले हो गए

जब तुम बीमार थे , तब तुम हरे हो गए

और जब तुम मरे , तब तुम भूरे हो गए


और तुम मुझे रंगीन कहते हो........!!!!!!!!!!!!!!!!



जातिवाद को रोकिये......काले गोरे का भेद मिटायें..........सब मिलकर खुशहाल रहे

Saturday, April 24, 2010

सचिन के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक बधाई ...............




मित्रो आज क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्मदिवस है तो मैं उन्हें अपनी तरफ से और अपने ब्लॉग पढने वाले सभी पाठको की तरफ से हार्दिक बधाई देना चाहता हूँ।

एवं आप सभी के लिए मैं सचिन के रेकॉर्ड्स की कुछ झलक पेश कर रहा हूँ................





१ सचिन एक दिवसीय क्रिकेट मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
२ सचिन टेस्ट क्रिकेट मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ।
३ एक दिवसीय मैच मैं सबसे ज्यादा शतक (४६)
४ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक (४७)
५ एक दिवसीय में सबसे ज्यादा नब्बे ।
६ एक दिवसीय में सबसे ज्यादा मेन ऑफ़ दा मैच (६१)।
७ एक दिवसीय में सबसे ज्यादा मेन ऑफ़ दा सीरीज (१५)।
एक दिवसीय में मेन ऑफ़ दा मैच में सबसे ज्यादा औसत।
एक दिवसीय में सबसे पहले १०००० रन बनाने वाले बल्लेबाज़ ।
१० एक दिवसीय में १५०००,१६०००,१७००० रन बनाने वाले बल्लेबाज़ ।
११ विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (१७९६ रन २० मैच में ५९.८७ की ओसत से )
१२ विश्व कप में सबसे ज्यादा बार मेन ऑफ़ दा मैच।
१३ विश्व कप १९९६ में सबसे ज्यादा रन ( ५२३ रन ८७.१६ की औसत)।
१४ विश्व कप २००३ में सबसे ज्यादा रन ( ६७३ रन ८७.१६ की औसत से- किसी भी एक बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक रन एक ही विश्व कप में )।
१५ एक दिवसीय में सबसे ज्यादा पचासे ।
१६ ये विश्व के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो ICC रैंकिंग में लगातार १० साल तक प्रथम १० में शामिल रहे ।
१७ भारत के प्रथम बल्लेबाज़ जिन्होंने टेस्ट में ११००० रन बनाये ( विश्व के प्रथम ३ में शुमार )।
१८ प्रथम एवं एकमात्र क्रिक्केटर जिन्हें राजीव गाँधी खेल रत्न पुरूस्कार से नवाजा गया ( भारत का सबसे बड़ा खेल पुरूस्कार )।
१९ सन २००३ में विजडन ने सचिन को अभी तक का सबसे महानतम बल्लेबाज़ (एक दिवसीय में ) चुना ( विवियन रिचर्ड्स २ )
२० सन २००२ में विजडन ने सचिन को अभी तक का दूसरा सबसे महानतम बल्लेबाज़ चुना (टेस्ट में ) ( सर ब्रेडमेन के बाद )।
२१ वे भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने रणजी , दिलीप और इरानी ट्राफी मेन अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा ।
२२ सन १९९२ में मात्र १९ वर्ष की आयु में वे योर्क शायर की तरफ के खेलने वाले प्रथम विदेशी बल्लेबाज बने ।
२३ सचिन को राजीव गाँधी खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड , पद्म विभूषण मिला है और वे इन सबको पाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिक्केटर हैं और पद्म विभूषण पाने वाले एकमात्र क्रिक्केटर।
२४ सचिन ने एक कैलंडर वर्ष में ८ बार १००० से ज्यादा रन बनाये हैं ( एक दिवसीय में ) ।
२५ सचिन ने एक कैलंडर वर्ष में १८९४ रन बनाये जोकि अभी तक एक कीर्तिमान है ।
२६ इतिहास में पहले बल्लेबाज़ जिन्हें तीसरे अम्पायर द्वारा आउट दिया गया ।
२७ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मेन ऑफ़ दा मैच वाले क्रिक्केटर।
२८ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ५० से ज्यादा शतक लगाने वाले इतिहास के एकमात्र बल्लेबाज़।
२९ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ७५ से ज्यादा शतक लगाने वाले इतिहास के एकमात्र बल्लेबाजकुल ९३ शतक )
३० वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं ( क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में कुल मिलाकर एक दिवसीय , टेस्ट एवं २०-२० )।
३१ सचिन ने सौरव गांगुली के साथ मिलकर ओपनिंग जोड़ी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं (६२७१ रन १२८ मैच में )।
३२ सचिन ने सौरव गांगुली के साथ मिलकर ओपनिंग जोड़ी में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाई हैं जोकि एक विश्व कीर्तिमान है ।
३३ सचिन और राहुल द्रविड़ ने एक दिवसीय में सबसे बड़ी साझेदारी निभायी ( न्यू जीलैंड के खिलाफ ३३१ रन सचिन १८६* एवं द्रविड़ १५३ सन १९९९ में )।
३४ सचिन ने एक दिवसीय में ६ बार २०० रन से अधिक की साझेदारी निभायी है ( एक कीर्तिमान जो वे सौरव एवं राहुल द्रविड़ के साथ बाटते हैं )।
३५ एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक ( ९ एक दिवसीय शतक १९९८ में )।
३६ एकमात्र बल्लेबाज़ जिन्होंने १०० बार से ज्यादा ५० या उससे ज्यादा की पारी खेली है ।
३७ किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़।
३८ सबसे ज्यादा १५० + एक दिवसीय में ।
३९ सचिन ने सभी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशो के खिलाफ १००० से ज्यादा रन बनाये हैं ।
४० सचिन सबसे तेज़ी से १०००० रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं ( २५९ पारियों में ) एवं १०००० से ज्यादा रन बनाने वाले सभी क्रिक्केटर में उनका औसत सबसे बेहतर है ।
४१ सबसे ज्यादा अलग -२ मैदानों पर उतरने वाले बल्लेबाज़।
४२ सबसे ज्यादा लगातार १८५ एक दिवसीय में उपस्थिति।
४३ जब सचिन ने १९९० में अपना पहला शतक लगाया तो वो ऐसा करने वाले दुसरे सबसे छोटे नवयुवक थे ।
४४ सचिन का ५ शतको का कीर्तिमान २० साल के होने से पहले एक विश्व कीर्तिमान है ।
४५ सचिन ने सभी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशो के खिलाफ शतक बनाये हैं और वे ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज़ बने ( स्टीव वा एवं गेरी किर्स्टन के बाद )।
४६ अपने देश से बाहर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान सचिन ने ३ जनवरी २००७ को ५७५१ रन बनाकर ब्रायन लारा के ५७३६ रनों के कीर्तिमान को पीछे छोड़ा ।
४७ भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी।
४८ २५००० रन बनाने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ।
४९ एकमात्र क्रिक्केटर जिन्होंने १५० से ज्यादा विक्केट एवं १५००० से ज्यादा रन बनाये ।
५० एक पारी में सबसे ज्यादा चोके लगाने वाले बल्लेबाज़।
५१ ४० वर्षो के एक दिवसीय इतिहास में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़।
५२ एक दिवसीय मेच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ (२००* )




ऐसे कीर्तिमान रखने वाले अभूतपूर्व खिलाड़ी को मेरी तरफ से एक बार फिर से जन्मदिवस ही हार्दिक बधाई ............







Wednesday, April 21, 2010

मुर्गा दे रह है अंडे !!!!


दोस्तों आज मुझे सुबह अखबार पड़ते हुए एक बेहद ही मजेदार खबर पड़ने को मिली जिसे मैंने सोचा के मुझे आप सबसे बांटना चाहेये । तो पढियेआप भी एक बेहद अनोखी खबर ............ बगल में नज़र आ रहा मुर्गा वाही मुर्गा है ॥



आज तक ऐसा नहीं हुआ। फिर भी क्या यह संभव है कि मुर्गा अंडा देने लगे! फिल्मों में तो यह डायलाग सुनने मिल जाता है कि.. डर के मारे मुर्गा भी अंडे देने लगता है। लेकिन इटली में इन दिनों वास्तव में ऐसा हो रहा है। एक मुर्गा, मुर्गी बन गया है और अंडे दे रहा है! ..वह भी डर के मारे। हुआ यूं कि इटली के टस्कनी शहर के एक दड़बे में अकेला मुर्गा कई मुर्गियों के साथ रहता था। लेकिन एक दिन अचानक लोमड़ी ने दड़बे पर हमला बोल दिया। लोमड़ी सारी मुर्गियों को चट कर गई। मुर्गा किसी तरह बच गया। लेकिन इस घटना से वह ऐसा सहमा कि मुर्गी बन गया। मुर्गे के मालिक ने बताया कि उस घटना के कुछ दिन बाद से जियानी नाम का यह मुर्गा अंडे देने लगा। इतना ही नहीं वह मुर्गी की तरह अंडों को से भी रहा है। इस घटना के बाद मुर्गा सुर्खियों में आ गया है और अब संयुक्त राष्ट्र के वैज्ञानिक मुर्गे के डीएनए के बारे में अध्ययन कर रहे हैं। वह पता लगाने की कोशिश में हैं कि मुर्गे के शरीर में अचानक परिवर्तन कैसे आया ?
एक विशेषज्ञ का कहना है कि यह मुर्गा किसी आदिम प्रजाति का हो सकता है, जो अब तक हमारी नजर में नहीं आया। लेकिन यह भी हो सकता है कि सारी मुर्गियों के मारे जाने के बाद अपने वंश को बचाए रखने के लिए उसके शरीर में यह परिवर्तन आया हो। खैर वैज्ञानिक कोई भी तर्क दें, है तो यह एक असंभव घटना। जो दुनिया की आंखों के आगे संभव हो रही है .

Monday, April 19, 2010

भारत से हारने पर चीन में जश्न का माहोल........

सबसे पहले ज़रा नोट किजेयेगा एक तारीख 20, मई ,2030 दिन सोमवार

जी हाँ ज़रा गोर से देखीये इस तारीख को यही वो तारीख है जब भारत चीन को हरा देगा। अब आप सोच रहे होंगे के इस दिन ऐसा क्या हो जायेगा और किस चीज़ मैं भारत चीन को हरा देगा तो चलिए ज्यादा सस्पेंस न बढ़ाते हुए मैं आपको बता देता हूँ के 20, मई ,2030 दिन सोमवार यही वो तारीख है जिस दिन भारत जनसँख्या में चीन को पीछे छोड़ते हुए विश्व का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जायेगा और यही वो तारीख है जब भारत चीन को हरा देगा और अपनी इस हार पर चीन कितना खुश होगा आप इसका अंदाजा स्वयं ही लगा सकते हैं ।


अब मैं आपसे कुछ प्रश्न पूछना चाहूँगा

१ भारत की जनसँख्या जितनी तेजी से बढ रही है क्या उतनी ही तेजी से हमारे पास संसाधन बढ रहे हैं ??
२ क्या हमारे पास उचित संख्या में रोजगार भी हैं क्या ??
३ क्या भारत की ज़मीन भी जनसँख्या के साथ -२ बढ रही है क्या ??
४ क्या सभी देशवासी एक उचित मानक के उपर जीवन व्यतीत कर रहे हैं ??
५ क्या हमारे पास कोई उचित उपाय है सभी को एक खुशहाल जीवन देने का ???

यदि आपके उपरोक्त सभी सवालों के ज़वाब ना हैं तो

क्यूँ हमारी ज़न्न्संख्या इतनी तीव्र गति से बढ रही है ??
क्यूँ हम अभी तक भी जागरूक नहीं हुए ??
क्यूँ हम ये प्रश् उठते ही कहते तो हैं के हाँ कुछ तो करना होगा पर करते क्या हैं हम ??
क्यूँ हम अभी तक सोये हुए हैं ??

मैं कहता हूँ के हमें जागना होगा और वो भी तुरंत ही और हमें उपाय अपनाने ही होंगे ताकि हमारी इस तीव्र गति से बढती हुई ज़न्न्संख्या पर विराम लग सके और हमारा विकास तीव्र गति से हो और हम भी एक विकासशील देश से उपर उठकर विकसित देश बन सकें। हम ये क्यूँ नहीं सोचते के ये अंधाधुन्द गति से बढती हुई जनसँख्या आख़िरकार हम सभी पर बल्कि मैं तो कहूँगा की मुझपर और आपपर भारी पड़ने वाली है। अभी भी समय है जागीए ................

तो आखिर में मैं आप सभी को इसी प्रश्न के साथ छोड़े जाता हूँ के

" क्या आप चीन को हमसे जीतने देंगे ?? "
" क्या आप ऐसी जीत पर जश्न मनाएंगे ?? ""

ज़रा सोचेयेगा ज़रूर .......................................

Thursday, April 15, 2010

प्रेम क्या है ???


कभी -२ मै सोचता हूँ के प्रेम क्या है ???

फिर मैं जो प्रेम के बारे में महसूस करता हूँ वो मैं आपके सामने रख रहा हूँ । आशा करता हूँ के मेरे प्रेम के बारे में मेरे विचार आपको पसंद आयेंगे और आशा करता हूँ के मैं प्रेम की सही तरह से व्याख्या कर पाऊं...................


प्रेम वो है जब मेरी माँ मुझे चूमती है ।




प्रेम वो है जब मेरे पिता मेरी तरफ ये सोचते हुए देखते हैं की एक दिन जब वो सोफे पर बैठे हुए टेलीवीज़न देख रहे होंगे तब मैं काम से वापस घर आऊंगा और उनसे कहूँगा के " पिताजी आप अभी तक सोये नहीं ?"



प्रेम वो है जब मेरी भाभी मुझसे कहती हैं की "भाई मैंने आपके लिए एक प्यारी सी लड़की देखी है. "


प्रेम वो है जब मेरी बहन मेरा काम करते हुए कहती है की "जब मेरी शादी हो जाएगी तब तुम्हारा काम कौन करेगा ??"

प्रेम वो है जब मैं अपना काम कर रहा होऊं तब मेरा भाई आये और कहे के "अरे छोडो ये काम और चलो कहीं बहार खाना खाने चलते हैं."

प्रेम वो है जब मेरा सबसे अच्छा दोस्त कहे के "मैं हमेशा तुम्हे याद करता हूँ ."

प्यार वो है जब मेरी प्रेमिका बिना किसी कारण मेरे गले लग जाये और कहे " तुम पागल हो ".



प्रेम संबंधो को महसूस करने की लिए होता है ..............................नाकि संबंधो को इस्तेमाल करने के लिए.... :)

Wednesday, April 14, 2010

छोटे बच्चो को माता पिता की ज़रूरत क्यूँ ??





























मैं कभी -२ सोचता हूँ के छोटे -२ बच्चो को आखिर माता पिता की इतनी ज़रूरत क्यूँ पड़ती है ???














पर जब मैंने इन फोटो को देखा तो मैं समझ गया के आखिर क्यूँ माता पिता की इतनी ज़रूरत क्यूँ है ।














Tuesday, April 13, 2010

सभी का धन्यवाद


आप सभी का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने सभी तरेह से मुझे मेरे जन्मदिवस पर बधायी दी।


काफी अच्छा लगता है आपको जब आपको लगता है के आपके मित्र ऐसे हैं जो आपको सभी तरफ से घेरे हुए हैं जैसे लगता हो के आपको ही दिक्कत ने हो इसीलिए वे सभी खड़े हों।

एक बार मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ .............

Friday, April 9, 2010

What Does a Man Need ???




Sometimes we all thinks that what does a man needed in his life ???




I am writing this short little story which touched my heart.


Hope you will learn something from it.....................................






A man was polishing his car . His four year old son scratched the side of the car with a stone. In anger man took his child's hand and hit it many times using a wrench.


At the hospital the child lost all of his fingers due to multiple fractures. When the child saw his father he asked - " DAD WHEN WILL MY FINGERS GROW BACK ?? ".


The man was so hurt. He went back to the car and kicked it many times. Sitting in the front of the car he looked at the scratches. His son has written " LOVE YOU DAD ".




Next day the man commited suicide......................................................







Anger and love had no limits........




" Things are to be used and people are to be loved"




But the problem in today's world is......




" People are being USED and things are being LOVED".




Now it depends on you people what did you like................. ??????????????????
This is a question which i wants to ask from all of you...
Is there any answer ??

Tuesday, April 6, 2010

Why India lost World cup final 2003 ?????????

***********Very serious matter **********




Reason: Just in case you were still wondering as to why India lost the final of the 2003 world cup after playing so well in the league games, probably here lies the answer…॥



The teams that qualified for the super six stage… India , Sri Lanka , Australia , New Zealand , Kenya ,Zimbabwe


Note there are two teams each from the continents of Asia ,Australasia & Africa respectively ..


The teams that have the last alphabet “a” in their names qualified for the semifinals viz. Indi’a’ , Australi’a’ , Keny’a’ & Sri Lank’a’.

The teams that have alphabets “ia” at the last of their name qualified for the Final i.e Ind “ia” & Austral”ia “.

Now, Kisne World Cup ”lia” – Austra”lia” Kisne World Cup “dia” – In”dia”

Monday, April 5, 2010


























































``` World's Largest Aquariums ```


GEORGIA AQUARIUM: The Georgia Aquarium, located in Atlanta, Georgia at Pemberton Place, is billed as the "world's largest aquarium" with more than 8.1 million US gallons (31,000 m) of marine and fresh water housing more than 100,000 animals of 500 different species. The aquarium's notable specimens include four young whale sharks, three beluga whales and two manta rays.


CYLINDRICAL AQUARIUM: This huge cylindrical aquarium is located in Berlin at the Radisson SAS Hotel. It stands 25 meters and visitors are able to travel through the aquarium to the top where there is a restaurant and an open view of the city. Hotel rooms can also experience an underwater view from their windows. There are two full time divers monitoring and maintaining the large aquarium with 2600 fish of various species.

एक प्रश्न महिलाओ एवं युवतियों से .......???


आप सभी सोच रहे होंगे के ऐसा क्या प्रश्न है ??
तो चलिए मैं बात को घुमा फिराकर न कहकर सीधे आप सभी से पूछता हूँ.
ये प्रश्न सभी महिलायों / युवतियों से है जो दिल्ली में आने जाने हेतु मेट्रो का प्रयोग करती हैं । क्यूंकि मैं भी मेट्रो में एक रोजाना यात्रा करने वाला युवा हूँ ।
जैसा की आप सभी जानते होंगे के मेट्रो में अधिकतर सीटो में प्रत्येक सीट पर २ सीटें महिलाओ हेतु एवं २ बुजुर्गो अवं विकलांगो हेतु आरक्षित होती हैं ।
अब मुझे सिर्फ ये बताएगा के
1. क्या हमेशा ही युवा लडकियां अवं महिलाएं इतनी थकी हुई होती हैं के उन्हें आते ही सीट चाहेये ??
२ क्या कभी युवा लड़के थके हुए नहीं हो सकते ??
३ क्या लड़के अगर सीट पर बैठे हुए हैं (जोकि जब वे आये होंगे तब खाली होगी ) तो क्या उन्हें बैठना ही नहीं चाहेये।
ये प्रश्न मेरे विचारों में काफी दिनों से घूम रहा था ........
चलिए अब मैं आपको एक अपना लगभग रोज होने वाले अनुभवों में से 1 अनुभव सुनाता हूँ । उसे पड़कर अपनी राय देजीयीगा .......
।1 कुछ दिनों पहले एक युवा लड़का जो काफी दूर से खड़ा होकर आ रहा था उसे काफी देर बाद एक सीट मिली जिसकी कोने की २ सीटें महिलायों हेतु आरक्षित थी । हालाकि वो लड़का उन सीटो से अलग बैठा हुआ था ।
तभी एक युवा लड़की जो चुस्त जेंस शर्ट पहने और मोबाइल पर बातें करते हुए आई और आते से सीधे लड़के से बोली की आप यहाँ से उठ जाएये क्यूंकि ये महिलायों हेतु आरक्षित है । अब वो लड़का जो काफी थका हुआ था उसने यही कहा के आपकी कोने की सिर्फ २ सीटें ही आरक्षित हैं ये आपकी नहीं है। अगर आपको सीट चाहेये तो आप वैसे ही कह सकती हैं तब मैं आपको सीट दे दूंगा ऐसे तो नहीं दूंगा । तब लड़की ने उस लड़के को ऐसे देखा जैसे उसने पता नहीं उसे क्या अपशब्द कह दिए हों । और उस लकड़ी के आस पास कड़ी सारी महिलाओ ने भी उसे तीखी नज़रों से देखना शुरू कर दिया । जब लड़के को उनके देखने से असुविधा हुई तब लड़के ने तभी सीट उस युवती को दे दी ।
बाद में उस युवती ने वहां बैठकर भी अपने मोबाइल से बात करना ही जारी रखा और वो लड़का जो शायद पहले से ही थका हुआ था वो फिर से एक कोने में खड़ा था। वो युवती २ स्टेशन बाद ही उतर गयी । उसके उतारते ही उस सीट पर एक दूसरी महिला का कब्ज़ा हो गया अवं वो लड़का पहले की तरह ही खड़ा रहा ।
अब मुझे ये बताएगा की इस अनुभव में लड़के की क्या गलती थी ????
अब इस बात पर विचार किजेयेगा और अगर इस लेख को अगर कोई यावती / महिला पढ़े तो ज़रूर बताएगा ।
अपने इस लेख के माध्यम से मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूँ के ठीक है जो वास्तव में सीट की हकदार है जैसे बुज़ुर्ग अवं विकलांग उन्हें तो वो सीट चाहे उनके लिए आरक्षित हो या नहीं उन्हें ज़रूर देनी चाहेये परन्तु क्या ऐसी युवतियों को सीट मिलनी चाहेये ??????
आज के लिए इस प्रश्न के साथ आपसे विदा लेता हूँ ।
कृपया अपनी टिप्पणी ज़रूर दें।

Saturday, April 3, 2010

ARE YOU PLANNING TO TAKE NEW SMART PHONE THEN HANG FOR A SECOND...


Samsung S5620 Monte: a touch screen smart phone elegantly dressed incorporating social networks such as Facebook, MySpace and the GPS geotagging, the “Monte Samsung S5620″ is used to control several multimedia apps and easy access to its lists of friends.

Supporting the use of multiple IM services, it is also equipped with a WLAN card with the ability to connect to the Internet from home or through a public hotspot.

Adopting the rotation speed of the display based on its position, “Monte Samsung S5620″ synchronizes addresses and appointments with a PC, which avoids having to run different programs.

This model also embeds a GPS navigation system used while being capable of recording the geographic coordinates of a shot made with the integrated camera of 3.2 mega pixels. Its screen 3-inch WQVGA 16:9 make viewing movies and videos particularly pleasant.

Equipped with an internal memory of 200 MB expandable to 16 GB, Wi-Fi and Google Map 3.0

Samsung S5620 Monte is available at a price tag of approximately Rs. 8,850.

दिलदार

एक जगह बहुत भीड़ लगी थी

एक आदमी चिल्ला रहा था

कुछ बेचा जा रहा था

आवाज कुछ इस तरह आई

शरीर में स्फुर्ति न होने से परेशान हो भाई

थकान से टूटता है बदन

काम करने में नहीं लगता है मन

खुद से ही झुंझलाए हो

या किसी से लड़कर आए हो

तो हमारे पास है ये दवा

सभी परेशानियां कर देती है हवा

मैंने भीड़ को हटाया

सही जगह पर आया

मैंने कहा इतनी कीमती चीज

कहीं मंहगी तो नहीं है

वो बोला आपने भी ये क्या बात कही है

इतने सारे गुण सिर्फ दो रुपए में लीजिए

भाई साब दिलदार बीड़ी पीजिए

उत्तर प्रदेश में अंधेरा लाइलाज

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो इन गर्मियों में आपको बिजली की किल्लत और ज्यादा परेशान करेगी। राज्य की सरकार प्रदेश में अंधेरे के इलाज का कोई कारगर तरीका नहीं ढूंढ़ पाई है। अपने खस्ताहाल बिजलीघरों पर राज्य सरकार ने जितना पैसा खर्च किया, उससे ज्यादा डुबो दिया है। राज्य सरकार ने अपने सात बिजलीघरों के आधुनिकीकरण पर 2300 करोड़ रुपये खर्च किए। लेकिन नतीजे में इन बिजली घरों से 3000 करोड़ घाटा निकला है।

प्रदेश के तमाम बिजलीघर सरकार की नाकामियों के चलते पहले ही एनटीपीसी को कर्ज की भेंट चढ़ चुके हैं। जो ताप बिजलीघर प्रदेश सरकार के पास बचे भी हैं, उनमें भी कुछ अपनी उम्र की सिल्वर जुबली मना चुके हैं। भारत सरकार के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक [सीएजी] का मानना है कि राज्य सरकार नए बिजलीघर लगाना तो दूर पुराने बिजली कारखानों को कायदे से सुधार भी नहीं पाई है। उत्तर प्रदेश के सार्वजनिक उपक्रमों पर सीएजी की ताजी रिपोर्ट के मुताबिक खस्ताहाल ताप [कोयला आधारित] बिजलीघरों को चमकाने की कोशिश में भी सरकार अपने हाथ जला बैठी। सीएजी की उत्तर प्रदेश के सार्वजनिक उपक्रमों पर रिपोर्ट के मुताबिक इन सातों बिजलीघरों की सेहत सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम एकमुश्त 2363.52 करोड़ रुपये खर्च तो कर दिए। लेकिन बिजलीघरों की सेहत सुधारने की योजना बनाने से लेकर उसके पूरा होने तक कोई काम कायदे से नहीं हुआ। सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक योजना बनाने और उसके शुरू होने में देरी को लेकर बिना प्रतिस्पर्धी निविदा के सरकारी कंपनी भेल को ठेका दे देने और बिजलीघरों के आधुनिकीकरण में खराब सामान के इस्तेमाल होने तक कुछ भी ठीक नहीं रहा।

करीब ढाई हजार करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी ये बिजलीघर न तो ठीक से काम कर पाए और न ही मानकों को पूरा कर पाए। इसके चलते 2006-07 से लेकर 2008-09 के दौरान उत्पादन निगम को 3031.11 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में सार्वजनिक उपक्रम भेल को भी देरी के लिए दोषी माना है।

बिजली पैदा करना तो दूर उसके इस्तेमाल के बदले बिल लेने की व्यवस्था को लेकर भी सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में सवाल उठाए हैं। राज्य के 17 जिलों में बिजली के वितरण और बिलिंग के लिए जिम्मेदार दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का कामकाज भी दुरुस्त नहीं पाया गया है। कंपनी बिलिंग का काम निजी एजेंसियों से कराती है। लेकिन कंपनी न तो सही तरीके से उपभोक्ताओं की खपत के मुताबिक बिलिंग कर पा रही है और न ही खपत के मानकों का उल्लंघन करने वाले उपभोक्ताओं से उचित शुल्क वसूल पा रही है।

राज्य सरकार के पास नहीं है

अपनी 26 कंपनियों का हिसाब

लापरवाही और सुस्त सरकारी तंत्र का इससे बेहतर नमूना क्या होगा कि जब देश के एक अहम राज्य की करीब 26 कंपनियों के कामकाज का सरकार के पास हिसाब किताब ही न हो। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार को शायद खुद ही यह नहीं मालूम कि वह 43 ऐसी कंपनियों को ढो रही है जिनमें कामकाज ही नहीं हो रहा है। नियंत्रक व महालेखा परीक्षक [सीएजी] की राय है कि इन उपक्रमों को बंद कर देना चाहिए।

राज्य सरकार की कंपनियों के खातों की गड़बड़ी सिर्फ इन्हीं कंपनियों तक सीमित नहीं है। छब्बीस कंपनियां तो ऐसी हैं जिन्होंने अपने पहले साल का ही हिसाब किताब मुहैया नहीं कराया है। सीएजी के मुताबिक राज्य की 54 कंपनियां ऐसी भी हैं, जिनमें करीब 197 खातों के बारे में 2008-09 में कुछ अता पता ही नहीं है। इन्हें अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

वैसे राज्य में कुल 82 सार्वजनिक उपक्रम ऐसे हैं जो चालू हालत में हैं। इनमें से मात्र 30 उपक्रमों ने 2008-09 के दौरान 538.41 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। जबकि 26 सरकारी कंपनियां घाटे में चल रही हैं। इन कंपनियों का घाटा इस दौरान 3948.94 करोड़ रुपये रहा है। लेकिन सीएजी को सबसे ज्यादा हैरान किया है उन 43 उपक्रमों ने जिनमें आज की तारीख में कोई कामकाज नहीं हो रहा है। सीएजी का कहना है कि जब ये उपक्रम सरकार के किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं कर रहे हैं तो इन्हें बनाए रखने का कोई लाभ नहीं है और इन्हें बंद कर देना चाहिए।

Friday, April 2, 2010

HELLO TO ALL

HI

As being a new blogger please forget the silly mistakes ( if any ) and i will try to give my comments on just about everything which i think that it should be raised.

Hope u enjoy and have a good time.

Biggest Ever Cencus is Launched

India on Thursday launched “Census 2011,'' the biggest-ever census attempted in the history of mankind enumerating the country's 1.2 billion population and classifying usual residents according to their gender, religion, occupation and education.

The massive exercise, to be spread over next 11 months, will mark a milestone as the first-ever National Population Register (NPR) will also be prepared in which all persons aged over 15 years will be photographed and fingerprinted to create a biometric national database. With this India will probably become the first democratic nation in the world which would have got its population fingerprinted in a year from now.

As the first citizen of the country, President Pratibha Devisingh Patil was the first person to be listed in the decennial exercise. She appealed to her compatriots to follow her example “for the good of the nation.''

“My appeal to all brothers and sisters of the country is to wholeheartedly take part in the gigantic national tasks of Census and preparation of the first ever National Population Register. It is important for the nation as well as you,'' she said after a delegation of the Census officials visited Rashtrapati Bhavan and took down her information.

The delegation included Registrar General and Census Commissioner C. Chandramouli and Deputy Director General, National Population Register, S.K. Chakraborty. Union Home Minister P. Chidambaram, who was also present, said: “An exercise of this kind has not been attempted anywhere else in the world. This exercise must succeed and will succeed. We will leave no stone unturned to visit every village, every habitation in the country.''

The 15th National Census exercise, since 1872, will see over 25 lakh officials capturing the socio-economic-cultural profile of its citizens. It will cost around Rs. 2,209 crore while the expenditure on NPR will be Rs. 3,539.24 crore. The exercise will also consume more than 11 million tonnes of paper.

The Vice-President M. Hamid Ansari was the next one to be listed by the Census officials. Mr. Ansari said the decennial census operation was a remarkable exercise and the first ever NPR was a “unique initiative.''

During the massive exercise, the enumerators for the first time will collect information like ownership of mobile phones, computers, internet, having treated or untreated drinking water facility and usage of banking services. They will also seek additional information for the creation of NPR. The government has already said that no information will be collected on castes as no caste-based census has ever been conducted in independent India.


HIGH-PROFILE LAUNCH:As the first citizen of India, President Pratibha Patil is being enumerated for Census 2011 and National Population Register by officials at the Rashtrapati Bhavan in New Delhi on Thursday.

Mr. Chandramouli said the first phase, called the House listing and Housing Census, will be conducted between this April and July.

The second phase, called the Population Enumeration phase, will be conducted simultaneously all over the country from February 9 to 28, 2011, and the entire exercise would be completed by March 5, 2011.

All 640 districts, 5,767 tehsils, 7,742 towns and more than six lakh villages will be covered.