मित्रो आज क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्मदिवस है तो मैं उन्हें अपनी तरफ से और अपने ब्लॉग पढने वाले सभी पाठको की तरफ से हार्दिक बधाई देना चाहता हूँ।
एवं आप सभी के लिए मैं सचिन के रेकॉर्ड्स की कुछ झलक पेश कर रहा हूँ................
एवं आप सभी के लिए मैं सचिन के रेकॉर्ड्स की कुछ झलक पेश कर रहा हूँ................
१ सचिन एक दिवसीय क्रिकेट मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
२ सचिन टेस्ट क्रिकेट मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ।
३ एक दिवसीय मैच मैं सबसे ज्यादा शतक (४६)
४ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक (४७)
५ एक दिवसीय में सबसे ज्यादा नब्बे ।
६ एक दिवसीय में सबसे ज्यादा मेन ऑफ़ दा मैच (६१)।
७ एक दिवसीय में सबसे ज्यादा मेन ऑफ़ दा सीरीज (१५)।
८ एक दिवसीय में मेन ऑफ़ दा मैच में सबसे ज्यादा औसत।
९ एक दिवसीय में सबसे पहले १०००० रन बनाने वाले बल्लेबाज़ ।
१० एक दिवसीय में १५०००,१६०००,१७००० रन बनाने वाले बल्लेबाज़ ।
११ विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (१७९६ रन २० मैच में ५९.८७ की ओसत से )
१२ विश्व कप में सबसे ज्यादा बार मेन ऑफ़ दा मैच।
१३ विश्व कप १९९६ में सबसे ज्यादा रन ( ५२३ रन ८७.१६ की औसत)।
१४ विश्व कप २००३ में सबसे ज्यादा रन ( ६७३ रन ८७.१६ की औसत से- किसी भी एक बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक रन एक ही विश्व कप में )।
१५ एक दिवसीय में सबसे ज्यादा पचासे ।
१६ ये विश्व के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो ICC रैंकिंग में लगातार १० साल तक प्रथम १० में शामिल रहे ।
१७ भारत के प्रथम बल्लेबाज़ जिन्होंने टेस्ट में ११००० रन बनाये ( विश्व के प्रथम ३ में शुमार )।
१८ प्रथम एवं एकमात्र क्रिक्केटर जिन्हें राजीव गाँधी खेल रत्न पुरूस्कार से नवाजा गया ( भारत का सबसे बड़ा खेल पुरूस्कार )।
१९ सन २००३ में विजडन ने सचिन को अभी तक का सबसे महानतम बल्लेबाज़ (एक दिवसीय में ) चुना ( विवियन रिचर्ड्स २ )
२० सन २००२ में विजडन ने सचिन को अभी तक का दूसरा सबसे महानतम बल्लेबाज़ चुना (टेस्ट में ) ( सर ब्रेडमेन के बाद )।
२१ वे भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने रणजी , दिलीप और इरानी ट्राफी मेन अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा ।
२२ सन १९९२ में मात्र १९ वर्ष की आयु में वे योर्क शायर की तरफ के खेलने वाले प्रथम विदेशी बल्लेबाज बने ।
२३ सचिन को राजीव गाँधी खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड , पद्म विभूषण मिला है और वे इन सबको पाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिक्केटर हैं और पद्म विभूषण पाने वाले एकमात्र क्रिक्केटर।
२४ सचिन ने एक कैलंडर वर्ष में ८ बार १००० से ज्यादा रन बनाये हैं ( एक दिवसीय में ) ।
२५ सचिन ने एक कैलंडर वर्ष में १८९४ रन बनाये जोकि अभी तक एक कीर्तिमान है ।
२६ इतिहास में पहले बल्लेबाज़ जिन्हें तीसरे अम्पायर द्वारा आउट दिया गया ।
२७ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मेन ऑफ़ दा मैच वाले क्रिक्केटर।
२८ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ५० से ज्यादा शतक लगाने वाले इतिहास के एकमात्र बल्लेबाज़।
२९ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ७५ से ज्यादा शतक लगाने वाले इतिहास के एकमात्र बल्लेबाजकुल ९३ शतक )
३० वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं ( क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में कुल मिलाकर एक दिवसीय , टेस्ट एवं २०-२० )।
३१ सचिन ने सौरव गांगुली के साथ मिलकर ओपनिंग जोड़ी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं (६२७१ रन १२८ मैच में )।
३२ सचिन ने सौरव गांगुली के साथ मिलकर ओपनिंग जोड़ी में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाई हैं जोकि एक विश्व कीर्तिमान है ।
३३ सचिन और राहुल द्रविड़ ने एक दिवसीय में सबसे बड़ी साझेदारी निभायी ( न्यू जीलैंड के खिलाफ ३३१ रन सचिन १८६* एवं द्रविड़ १५३ सन १९९९ में )।
३४ सचिन ने एक दिवसीय में ६ बार २०० रन से अधिक की साझेदारी निभायी है ( एक कीर्तिमान जो वे सौरव एवं राहुल द्रविड़ के साथ बाटते हैं )।
३५ एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक ( ९ एक दिवसीय शतक १९९८ में )।
३६ एकमात्र बल्लेबाज़ जिन्होंने १०० बार से ज्यादा ५० या उससे ज्यादा की पारी खेली है ।
३७ किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़।
३८ सबसे ज्यादा १५० + एक दिवसीय में ।
३९ सचिन ने सभी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशो के खिलाफ १००० से ज्यादा रन बनाये हैं ।
४० सचिन सबसे तेज़ी से १०००० रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं ( २५९ पारियों में ) एवं १०००० से ज्यादा रन बनाने वाले सभी क्रिक्केटर में उनका औसत सबसे बेहतर है ।
४१ सबसे ज्यादा अलग -२ मैदानों पर उतरने वाले बल्लेबाज़।
४२ सबसे ज्यादा लगातार १८५ एक दिवसीय में उपस्थिति।
४३ जब सचिन ने १९९० में अपना पहला शतक लगाया तो वो ऐसा करने वाले दुसरे सबसे छोटे नवयुवक थे ।
४४ सचिन का ५ शतको का कीर्तिमान २० साल के होने से पहले एक विश्व कीर्तिमान है ।
४५ सचिन ने सभी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशो के खिलाफ शतक बनाये हैं और वे ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज़ बने ( स्टीव वा एवं गेरी किर्स्टन के बाद )।
४६ अपने देश से बाहर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान सचिन ने ३ जनवरी २००७ को ५७५१ रन बनाकर ब्रायन लारा के ५७३६ रनों के कीर्तिमान को पीछे छोड़ा ।
४७ भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी।
४८ २५००० रन बनाने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ।
४९ एकमात्र क्रिक्केटर जिन्होंने १५० से ज्यादा विक्केट एवं १५००० से ज्यादा रन बनाये ।
५० एक पारी में सबसे ज्यादा चोके लगाने वाले बल्लेबाज़।
५१ ४० वर्षो के एक दिवसीय इतिहास में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़।
५२ एक दिवसीय मेच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ (२००* )
ऐसे कीर्तिमान रखने वाले अभूतपूर्व खिलाड़ी को मेरी तरफ से एक बार फिर से जन्मदिवस ही हार्दिक बधाई ............
0 comments:
Post a Comment